Gopalganj News : थावे जंक्शन हुआ आधुनिक सुविधाओं से लैस, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Gopalganj News : थावे. गुरुवार को गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भव्य उद्घाटन हुआ.

By GURUDUTT NATH | May 22, 2025 9:11 PM
an image

थावे. गुरुवार को गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भव्य उद्घाटन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर के पालना से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित थावे जंक्शन का भी उद्घाटन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान थावे जंक्शन के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए थावे मां भवानी को नमन किया.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और सतीश चंद्र दुबे रहे मौजूद

थावे जंक्शन पर आयोजित स्थानीय उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.

कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से माहौल को जोश से भरा

समारोह की शुरुआत स्थानीय स्कूल क्रिसेंट मिशन स्कूल और अल्फा इंटरनेशनल मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति से हुई. इसके बाद वाराणसी मंडल से आये कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से माहौल को जोश से भर दिया. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि थावे जंक्शन का यह आधुनिक रूप निश्चित रूप से न सिर्फ जिले के विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यह परिवर्तन रेलवे के भविष्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कार्यक्रम के बाद मां भवानी लायंस क्लब के उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता उर्फ गप्पू गुप्ता ने अपने आवास पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि, सांसद प्रतिनिधि रामआशीष सिंह, प्रमोद पटेल, मनीष कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश राय, धर्मराज प्रसाद सिंह, डीसीआइ विशाल कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह, राजेश कुमार, थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, आरपीएफ, जीआरपी के जवानों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी उपस्थित थे.

थावे जंक्शन पर ये हुए बदलाव

थावे जंक्शन का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

थावे जंक्शन मां थावे भवानी के प्रसिद्ध मंदिर के कारण धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखता है. यह स्टेशन सीवान, छपरा कचहरी और कप्तानगंज से जुड़ीं रेल लाइनों के संगम पर स्थित है और लखनऊ, गोरखपुर, पटना और टाटानगर जैसे प्रमुख नगरों से सीधे जुड़ा हुआ है. इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया और कुल 11.75 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version