Gopalganj News : गंडक में सत्तरघाट से सात किमी दूर मिला वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष की बेटी का शव, हाथ-पैर को बांध कर नदी में फेंका गया

Gopalganj News : वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति के हाइप्रोफाइल हत्याकांड के बाद रविवार को शव की तलाश में परिजनों के साथ एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में उतरी.

By GURUDUTT NATH | July 6, 2025 9:38 PM
an image

गोपालगंज. वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति के हाइप्रोफाइल हत्याकांड के बाद रविवार को शव की तलाश में परिजनों के साथ एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में उतरी. नदी को डुमरिया घाट से लेकर बंगरा घाट तक खंगाला.

सात घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ को मिला शव

सात घंटे बाद फैजुल्लाहपुर के पास कुछ हलचल एनडीआरएफ को मिली. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरकर शव को बरामद किया. सुरेंद्र प्रसाद के आग्रह पर प्रशासन एक्शन में आया था और बैकुंठपुर के सीओ गौतम कुमार सिंह भी शव की तलाश कराने के लिए मौके पर कैंप किये रहे. शव को देखने के बाद मौजूद लोगों ने बताया कि ज्योति के गले को काटने का निशान मिला, उसकी आंखें भी निकाली गयी थी हाथ-पैर को पीछे की ओर बांधकर नदी में डाल दिया गया था ताकि शव बाहर ना आ सके.

पुलिस लापता मानकर कर रही थी कार्रवाई

उधर पुलिस उसे अभी लापता मानकर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही थी. वहीं आम लोग महम्मदपुर पुलिस पर मुखिया शंभु सहनी के राजनीतिक रसूख व प्रभाव में आकर कार्रवाई करने से कतराने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है.

थाने में तहरीर आते ही मुखिया का परिवार भूमिगत

गैंगरेप कांड का आरोपित रहा है राजू

यह है पूरा मामला

पुलिस केस की गंभीरता से कर रही जांच : एसडीपीओ

एसडीपीओ – 2 राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शव मिल गया है. हाइप्रोफाइल केस को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. वरीय अधिकारी भी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. दोषी चाहे कितने भी पावरफुल क्यों ना हो, बख्शे नहीं जा सकते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version