गोपालगंज. वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति के हाइप्रोफाइल हत्याकांड के बाद रविवार को शव की तलाश में परिजनों के साथ एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में उतरी. नदी को डुमरिया घाट से लेकर बंगरा घाट तक खंगाला.
सात घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ को मिला शव
सात घंटे बाद फैजुल्लाहपुर के पास कुछ हलचल एनडीआरएफ को मिली. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरकर शव को बरामद किया. सुरेंद्र प्रसाद के आग्रह पर प्रशासन एक्शन में आया था और बैकुंठपुर के सीओ गौतम कुमार सिंह भी शव की तलाश कराने के लिए मौके पर कैंप किये रहे. शव को देखने के बाद मौजूद लोगों ने बताया कि ज्योति के गले को काटने का निशान मिला, उसकी आंखें भी निकाली गयी थी हाथ-पैर को पीछे की ओर बांधकर नदी में डाल दिया गया था ताकि शव बाहर ना आ सके.
पुलिस लापता मानकर कर रही थी कार्रवाई
उधर पुलिस उसे अभी लापता मानकर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही थी. वहीं आम लोग महम्मदपुर पुलिस पर मुखिया शंभु सहनी के राजनीतिक रसूख व प्रभाव में आकर कार्रवाई करने से कतराने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है.
थाने में तहरीर आते ही मुखिया का परिवार भूमिगत
गैंगरेप कांड का आरोपित रहा है राजू
यह है पूरा मामला
पुलिस केस की गंभीरता से कर रही जांच : एसडीपीओ
एसडीपीओ – 2 राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शव मिल गया है. हाइप्रोफाइल केस को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. वरीय अधिकारी भी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. दोषी चाहे कितने भी पावरफुल क्यों ना हो, बख्शे नहीं जा सकते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर