Gopalganj News : पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, गर्म हवाओं ने झुलसाया, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

Gopalganj News : रविवार को सूर्यदेव आसमान से आग बरसाने लगे. जिससे धरती झुलसने लगी. सुबह 10 बजते ही पसीने से तर-बतर रहने वाले लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि चमड़ी जल रही है.

By GURUDUTT NATH | May 11, 2025 8:54 PM
an image

गोपालगंज. रविवार को सूर्यदेव आसमान से आग बरसाने लगे. जिससे धरती झुलसने लगी. सुबह 10 बजते ही पसीने से तर-बतर रहने वाले लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि चमड़ी जल रही है. दोपहर में तीखी धूप के कारण जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.

बादलों की आवाजाही के बाद भी रही तेज धूप

आसमान में बीच- बीच में हल्के बादलों की आवाजाही होने के बाद भी दोपहर में तेज धूप रही. सूरज के तेवर की वजह से राहगीरों को खासी परेशानी हुई. दोपहर में राहगीर पसीने से तर-बतर दिखे. शहर से लेकर गांव तक के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. लोग धूप से बचने को पेड़ की छांव तलाशते नजर आये. पन्ना, बेल की शरबत और शिकंजी पीकर राहगीरों ने गला तर किया. इधर लोगों ने घरों में कूलर, पंखे और एसी का सहारा लिया. छाया में भी लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. पंखा भी आग उगलने लगा. एसी में ही लोगों को राहत मिली. देर शाम तक सड़क से आग निकल रही थी. इससे बाइक व साइकिल चलाने वालों को एहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि 14 मई से ही चटक धूप की वजह से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, तो गर्म हवाएं चलेंगी.

अब लू का भी आ रहा अलर्ट

हल्के बादलों के आवाजाही के बीच खिली तीखी धूप से तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. जबकि रात का पारा 27.5 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता 34%, तो हवा भी 14 किमी की रफ्तार से चलती रही. गर्म हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाये. रात में भी गर्मी के कारण चैन नहीं मिल पा रहा था. लू चल सकती है. जिले का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

लू से ऐसे बचें

प्रभात अपील : पक्षियों के लिए छतों पर रखें पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version