Gopalganj News : श्रीपुर में एक ही रात में दो दुकानों व प्राचीन शिव मंदिर की दानपेटी से चोरी, दहशत

Gopalganj News : श्रीपुर थाना क्षेत्र के दीवान परसा बाजार में सोमवार की रात चोरों ने एक साथ दो दुकानों और एक प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By GURUDUTT NATH | May 20, 2025 10:06 PM
an image

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के दीवान परसा बाजार में सोमवार की रात चोरों ने एक साथ दो दुकानों और एक प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से पूरे बाजार में दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है.

सबसे पहले प्राचीन शिव मंदिर को बनाया निशाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बनाया. मंदिर में रखी दानपेटी को तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये लेकर फरार हो गये. इसके बाद चोरों ने पास की पान दुकान का ताला तोड़कर लगभग पांच हजार नकद तथा अन्य सामान की चोरी की. यही नहीं, पान दुकान के बगल में स्थित खैनी की दुकान का भी ताला तोड़ा गया और उसमें रखे हजारों नकद सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया गया. पान दुकान संचालक अशोक साह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात में दुकान बंद कर वे घर चले गये थे. सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और नकद व सामान गायब है. वहीं खैनी दुकानदार रामलाल मांझी ने भी ऐसी ही जानकारी दी.

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

गौरतलब है कि यह पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने मंदिर में हुई चोरी की शिकायत श्रीपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में पुलिस गश्ती की कमी के चलते चोरों का मनोबल बढ़ा है. दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version