Gopalganj News : उठाते हैं खैरात का अनाज, बेचते हैं लाखों के धान, अब कार्रवाई की बारी
Gopalganj News : अगर कोई व्यक्ति खुद को गरीब बन कर फ्री का अनाज सरकारी राशन की दुकान से उठाता है और वही व्यक्ति उसी पैक्स में लाखों का अनाज बेचता है. तो आपका भी सिर चकरा जायेगा. यह 16 आना सच है.
By GURUDUTT NATH | April 4, 2025 10:26 PM
गोपालगंज. अगर कोई व्यक्ति खुद को गरीब बन कर फ्री का अनाज सरकारी राशन की दुकान से उठाता है और वही व्यक्ति उसी पैक्स में लाखों का अनाज बेचता है. तो आपका भी सिर चकरा जायेगा. यह 16 आना सच है. मामला बैकुंठपुर प्रखंड की हकाम पैक्स का है. यहां धान बेचने वाले किसान खैरात के अनाज से जीवनयापन कर रहे हैं. मामला जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत के पास पहुंचा.
एडीएम ने डीसीओ से मांगी रिपोर्ट
किसान ने लगाया था पैक्स अध्यक्ष पर गंभीर आरोप
बैकुंठपुर बीसीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत के आदेश पर डीसीओ गेंधारी पासवान ने बैकुंठपुर के बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह से पूरे मामले की जांच करायी. जांच के बाद बीसीओ ने अपने पत्रांक 223/ दिनांक 19/03/2025 के द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 हकाम पैक्स द्वारा 13 किसानों से कुल 506.50 क्विंटल धान का क्रय किया गया. बीसीओ ने पूरा ब्योरा उपलब्ध करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .