गोपालगंज. बिहार चुनाव अक्तूबर-नवंबर में होना है. चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से अपनी तैयारियां की जा रही हैं. यह चुनाव भी खास होने जा रहा है. प्रभात खबर जनता की आवाज बनकर आपके बीच हमेशा रहा है. प्रभात खबर ने जनता की आवाज को देश में अलग मंच देने के लिए इलेक्शन एक्सप्रेस को पटना के गांधी मैदान से रवाना किया है. शनिवार को महम्मदपुर के बाबा मैरेज हॉल में शाम तीन बजे से बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के मुद्दे को राजनीतिक दलों के नेताओं से आमने-सामने लाने के लिए चौपाल का आयोजन किया है. जिसमें इलाके की जनता सीधा सवाल अपने नेताजी से कर सकेंगे. नेताओं के जवाब, क्षेत्र के विकास के लिए उनका संकल्प, एजेंडा भी सामने होगा. प्रभात खबर के इस चौपाल में वोटरों के जिम्मेदारियों को भी बताया जायेगा. वोट की ताकत से कैसे समाज को बदला जा सकेगा उसे भी समझाने की कोशिश होगी. चुनाव में जनता का क्या मुद्दा होगा. बाढ़, शिक्षा, स्वास्थ्य, मकान, रोजगार, महंगाई, कृषि, पर्यटन, रेलवे, बसों की परिचालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा होगी. यह चौपाल बैकुंठपुर के चुनावी परिदृश्य को भी तय करेगा. जनता की नब्ज को टटोलने का काम भी चौपाल में होगा. इस पूरे संवाद का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें