गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को प्रस्तावित सीवान दौरे के मद्देनजर गोपालगंज पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं.
सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बुधवार को एक विस्तृत रूट यातायात नियंत्रण योजना जारी की गयी है. यह व्यवस्था सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान आम यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
कई प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित
जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर कई प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बना लें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि यह निर्देश आम जनता की सुविधा, सुरक्षा और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफल व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यात्रा या यातायात से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए गोपालगंज पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9470092879 जारी किया गया है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाएं, जैसे एंबुलेंस, अग्निशमन व आवश्यक सरकारी कार्यों में लगी गाड़ियां इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी. इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और आम जनमानस को न्यूनतम असुविधा हो. ट्रैफिक और डायल-112 पुलिस के अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है.
-गोरखपुर, बेतिया और मोतिहारी से सीवान की ओर आने वाली सभी भारी वाणिज्यिक वाहनों को थावे बाइपास पर बने पार्किंग स्थल पर ही रोक दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर