Gopalganj News : आंधी-पानी से झुके ट्रांसफॉर्मर और बिजली के पोल, बना हुआ है खतरा

Gopalganj News : रविवार को गोपालगंज समेत कई इलाकों में आये आंधी-तूफान और बारिश के बाद बिजली व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है.

By GURUDUTT NATH | April 13, 2025 10:15 PM
feature

गोपालगंज. रविवार को गोपालगंज समेत कई इलाकों में आये आंधी-तूफान और बारिश के बाद बिजली व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है. कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर और बिजली के पोल झुक गये हैं, जिससे जान-माल को गंभीर खतरा बना हुआ है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तारों की ऊंचाई कम हो जाने से हादसे की आशंका और बढ़ गयी है.

लोगों की चीजों को जल्द दुरुस्त करने की मांग

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द मरम्मत की मांग की है. वहीं विभाग की टीम क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने में जुट गयी है. लगातार बारिश और तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे झुके हुए पोल या तारों के संपर्क में न आएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत बिजली विभाग या प्रशासन को सूचित करें, ताकि तत्काल मरम्मत का काम चालू हो सके.

स्कूल के पास झुका ट्रांसफॉर्मर, गिरा तो होगा बड़ा हादसा

सरेया मुहल्ले के काली स्थान रोड में ट्रांसफॉर्मर झुक गये हैं. यहां डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल है, जहां सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आते हैं. बच्चों पर ट्रांसफॉर्मर या बिजली पोल गिरा, तो बड़ा हादसा हो सकता है. बिजली विभाग के अधिकारियों का इस पर ध्यान नहीं है.

पुरानी चाैक रोड में ट्रांसफर्मर से मंडरा रहा बड़ा खतरा

सदर अस्पताल के पूर्वी गेट और पुरानी चौक रोड में ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से झुक गया है. यहां ट्रांसफॉर्मर के झुक जाने से कभी भी हादसा हो सकता है, क्योंकि पुरानी चौक का रोड पूरी तरह से व्यस्ततम इलाका माना जाता है. ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानें भी लगी हैं, ऐसे में समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो हादसा हो सकता है.

लखपतिया मोड़ पर ट्रांसफॉर्मर से बना हादसे का डर

गोपालगंज-बेतिया सड़क पर लखपतिया मोड़ के पास आंधी-पानी के बाद ट्रांसफॉर्मर झुक गया है. यहां चालू रोड के किनारे ट्रांसफॉर्मर झुकने से हादसा होने का डर सता रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी ट्रांसफॉर्मर गिर सकता है. चलते वाहन पर गिरा, तो हादसा हो सकता है. ऐसे में समय रहते बिजली कंपनी को ध्यान देना होगा.

मकान के आगे लगा ट्रांसफॉर्मर, बना हुआ है खतरा

सदर प्रखंड के लखपतिया मोड़ के आगे एक मकान के बाहर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है. बारिश के बाद मिट्टी धंसने से ट्रांसफॉर्मर झुक गया है. लोगों का कहना है कि बच्चे दरवाजे पर नहीं खेलते हैं, क्योंकि कब यह ट्रांसफॉर्मर गिर जायेगा. ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद मेंटेमेंस नहीं किये जाने से स्थिति खराब हो गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

बिजली कंपनी के कर्मी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. शिकायतें जहां-जहां से आ रही, वहां ट्रांसफॉर्मर और बिजली पोल दुरुस्त किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version