Gopalganj News : बथना राम-जानकी मंदिर में वैदिक मंत्रों के बीच 22 बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार
Gopalganj News : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बुधवार को कुचायकोट प्रखंड के बथना स्थित राम-जानकी मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया.
By GURUDUTT NATH | April 9, 2025 9:06 PM
कुचायकोट. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बुधवार को कुचायकोट प्रखंड के बथना स्थित राम-जानकी मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे 22 बटुकों को सामूहिक यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार संपन्न हुआ.
यज्ञोपवीत संस्कार के तहत कराया गया जनेऊ धारण
वैदिक मंत्रोच्चार व अनुष्ठान के संपन्न होने के साथ 22 बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार के तहत जनेऊ धारण कराया गया. काशी की परंपरा निभाने के तहत इन सभी बटुकों ने गुरु के आदेश पर वहीं शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लिया. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा व्यापक तैयारियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया था.
भिक्षाटन कर बटुकों ने किया गुरु को अर्पण
यज्ञोपवीत संस्कार से पूर्व बटुकों का मुंडन करवाया गया. बाद में विधि-विधान से भगवान गणेश सहित देवताओं का पूजन, यज्ञवेदी एवं बटुकों को अधोवस्त्र के साथ माला पहनाकर बैठाया गया. इसके बाद विनियोग मंत्र ब्रह्मचर्य के पालन की शिक्षा के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए. गायत्री मंत्र की दीक्षा देने के बाद बटुकों ने भिक्षा लेकर गुरु को अर्पण किया. इसके बाद गुरु ने उनके कानों में गुरु मंत्र दिया.
काशी के आचार्यों ने संपन्न करायीं विधियां
इन बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .