गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत में मुखिया पद को लेकर गुरुवार को वोट पड़ेंगे. मतदान का कार्य सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. वहीं, चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.
मतदान केंद्र पर रहेगी थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था
जिला पंचायत राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. वहीं, मतदान केंद्र पर थ्री-लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधी परेशानी नहीं होने पाये, इसको ध्यान में रखकर तैयारियां की गयी हैं. मतदान कार्य को कराये जाने को लेकर पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंच गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह कुचायकोट के बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव कार्य की तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गयी हैं.
अतिरिक्त पोलिंग पार्टी को रिजर्व में रखा गया
वहीं, अतिरिक्त पोलिंग पार्टी को रिजर्व में रखा गया है. साथ ही सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी है. पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दाऊद के मतदान केंद्र संख्या 365 (पूर्वी छोर) में मतदान होगा. मतदान इवीएम से कराया जायेगा. वहीं, मतदान समाप्ति के बाद कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में मतगणना होगी. वर्ष 2021 के चुनाव में प्राप्त मतों में मतदान केंद्र संख्या 365 पर प्राप्त होने वाले मतों को जोड़कर मुखिया पद का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. बखरी पंचायत के वार्ड संख्या आठ के मतदाता ही मतदान में हिस्सा लेंगे.
मतदान केंद्र पर लगी निषेधाज्ञा, मोबाइल पर रहेगी पाबंदी
पल-पल की गतिविधियों की होगी रिकॉर्डिंग
पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान मतदान केंद्र की पल-पल की गतिविधियों की रिकॉर्डिंग होगी. इसको लेकर व्यापक संख्या में वीडियोग्राफी की तैनाती मतदान केंद्र पर की गयी है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी काफी सख्त हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर