Gopalganj News : मौसम ने दी राहत, 7.2 डिग्री गिरा पारा, आसमान में छाये रहे बादल

Gopalganj News : पश्चिमी विक्षोभ गोपालगंज से पहले ही कमजोर पड़ गया. इससे कुछ हिस्सों में ही बूंदाबांदी हो सकी. आसमान में दिन भर बादलों का जमावड़ा लगा रहा पर बारिश नहीं हुई.

By GURUDUTT NATH | April 28, 2025 10:45 PM
feature

गोपालगंज. पश्चिमी विक्षोभ गोपालगंज से पहले ही कमजोर पड़ गया. इससे कुछ हिस्सों में ही बूंदाबांदी हो सकी. आसमान में दिन भर बादलों का जमावड़ा लगा रहा पर बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि संडे की देर शाम मौसम बदलने लगा. शाम को धूल भरी हवाएं चलने लगीं. इससे लोगाें को भीषण गर्मी से राहत मिली. जिले का अधिकतम तापमान 43.5 व न्यूनतम 26 डिग्री तक जा चुका है. एक दिन पहले अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस होने से लोगों काे काफी दिक्कत हुई थी. पिछले 24 घंटे में 37.1 डिग्री से 6.7 डिग्री पारा गिरकर 31.4 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान भी 24.9 से 1.8 डिग्री गिरकर 23.1 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता भी 69% दर्ज की गयी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पंखा व कूलर के बंद होने पर भी लोगों को बहुत प्रभाव नहीं पड़ रहा था. गन्ना व सब्जी की खेती करने वाले किसान बदलते मौसम को बेहतर मान रहे हैं.

रविवार की शाम को ही बदल गया मौसम

संडे की शाम छह बजे के बाद धूल भरी हवा चलने लगी. तेज हवाएं लगातार चलती रहीं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर-पूर्व हवा की गति लगभग 15 किमी रही. तेज हवा संग धूल से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

अगले रविवार तक मेहरबान रहेगा मौसम

फाॅल्ट के कारण बिजली आपूर्ति होती रही बाधित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version