गोपालगंज. पश्चिमी विक्षोभ गोपालगंज से पहले ही कमजोर पड़ गया. इससे कुछ हिस्सों में ही बूंदाबांदी हो सकी. आसमान में दिन भर बादलों का जमावड़ा लगा रहा पर बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि संडे की देर शाम मौसम बदलने लगा. शाम को धूल भरी हवाएं चलने लगीं. इससे लोगाें को भीषण गर्मी से राहत मिली. जिले का अधिकतम तापमान 43.5 व न्यूनतम 26 डिग्री तक जा चुका है. एक दिन पहले अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस होने से लोगों काे काफी दिक्कत हुई थी. पिछले 24 घंटे में 37.1 डिग्री से 6.7 डिग्री पारा गिरकर 31.4 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान भी 24.9 से 1.8 डिग्री गिरकर 23.1 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता भी 69% दर्ज की गयी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पंखा व कूलर के बंद होने पर भी लोगों को बहुत प्रभाव नहीं पड़ रहा था. गन्ना व सब्जी की खेती करने वाले किसान बदलते मौसम को बेहतर मान रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें