Gopalganj News : सपहां गांव के चंवर में लगी आग में पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख

Gopalganj News : गोपालपुर थाने के सपहां गांव के चंवर में मंगलवार की दोपहर को बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी.

By GURUDUTT NATH | April 15, 2025 10:01 PM
feature

कुचायकोट. गोपालपुर थाने के सपहां गांव के चंवर में मंगलवार की दोपहर को बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में करीब तीन दर्जन किसानों के पांच एकड़ खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल का नुकसान हुआ है.

आग बुझाने में जुट गये थे सैकड़ों ग्रामीण

घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में जिन किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो गयी हैं, उन किसानों को भोजन की चिंता सताने लगी है. ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तेज धूप थी. इसी दौरान हाइ वोल्टेज तार के आपस में टकराने के कारण गेहूं की फसल पर चिंगारी गिरने लगी. चिंगारी गिरने से आग लग गयी.

नुकसान का आकलन करने में जुटी पुलिस

अगलगी में सपहां गांव के बैजनाथ कुशवाहा, जयराम भगत, राम अयोध्या भगत, मनोज कुमार कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, रमाकांत भगत, राधेश्याम कुशवाहा, नरेश भगत, रमेश भगत, वीरेंद्र प्रसाद, रमेश चौहान, पान मोहम्मद, सलामत मियां, तूफानी मियां, मुकेश कुशवाहा, ईशा मियां, हृदया कुशवाहा, निजी भगत, लाल देवी, मुस्तफा मियां, मुख्तार मियां, अख्तर मियां, मुमताज मियां, शुभराती मियां, मुनीब आलम, कलाम मियां, नसरुद्दीन, जागेश्वर प्रसाद, दुर्गेश भगत, संजय सिंह, उमेश सिंह व हीरालाल साह सहित अन्य किसान की फसलें जली हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अंचल कर्मचारी तथा गोपालपुर पुलिस टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version