Gopalganj News : सांप के डसने के बाद सरकारी अस्पताल में नहीं था एंटी वेनम इंजेक्शन, तड़प-तड़प कर हुई युवक की मौत

Gopalganj News : गोपालगंज के सरकारी अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन नहीं मिलने से एक युवक की मौत हो गयी. मामला पंचदेवरी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का है, जहां एंटी वेनम इंजेक्शन नहीं होने के कारण मंगलवार की अहले सुबह सर्पदंश के शिकार एक युवक की मौत हो गयी.

By GURUDUTT NATH | June 24, 2025 10:31 PM
an image

गोपालगंज. गोपालगंज के सरकारी अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन नहीं मिलने से एक युवक की मौत हो गयी. मामला पंचदेवरी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का है, जहां एंटी वेनम इंजेक्शन नहीं होने के कारण मंगलवार की अहले सुबह सर्पदंश के शिकार एक युवक की मौत हो गयी.

डॉक्टरों ने किया था सदर अस्पताल रेफर

मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी 25 वर्षीय मुन्ना यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मुन्ना यादव अपने घर में सो रहा था, तभी कोबरा ने उसे पैर के पास डस लिया. आनन-फानन में उसे पंचदेवरी सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने टेटनस का इंजेक्शन देकर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि सीएचसी में सर्पदंश का आवश्यक एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.

रास्ते में ही तोड़ दिया दम

लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान ही मुन्ना की हालत बिगड़ती गयी और सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर संतोष कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय पर एंटी वेनम इंजेक्शन मिल गया होता, तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. मुन्ना यादव अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और उसके दो छोटे बच्चे हैं. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाओं की भारी कमी है, जिससे गरीब मरीजों की जान खतरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version