Gopalganj News : बहन के घर से लौट रहे भाई की सड़क दुर्घटना में गयी जान, मचा चीत्कार

Gopalganj News : बैकुंठपुर. अल्लेपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-90 पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक बसहां गांव के हीरा राम का बेटा संजीत कुमार राम था.

By GURUDUTT NATH | May 7, 2025 9:45 PM
an image

बैकुंठपुर. अल्लेपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-90 पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक बसहां गांव के हीरा राम का बेटा संजीत कुमार राम था.

मंगलवार को ही हैदराबाद से आया था संजीत

संजीत के बड़े भाई की शादी 20 मई को होने वाली थी, जिसे लेकर वह हैदराबाद से मंगलवार की सुबह ही घर आया था. संजीत हैदराबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. संजीत बंगरा गांव स्थित अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद डाला. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए संजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां गम में बदल गयीं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

बसडीला में ट्रक और ठेला की टक्कर में चालक की मौत, मचा कोहराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version