बैकुंठपुर. अल्लेपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-90 पर मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक बसहां गांव के हीरा राम का बेटा संजीत कुमार राम था.
मंगलवार को ही हैदराबाद से आया था संजीत
संजीत के बड़े भाई की शादी 20 मई को होने वाली थी, जिसे लेकर वह हैदराबाद से मंगलवार की सुबह ही घर आया था. संजीत हैदराबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. संजीत बंगरा गांव स्थित अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद डाला. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए संजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां गम में बदल गयीं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
बसडीला में ट्रक और ठेला की टक्कर में चालक की मौत, मचा कोहराम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर