थावे. थावे लायंस क्लब ऑफ थावे मां भवानी के नये सत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया. बुधवार की देर रात आयोजित बैठक में गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ गप्पू गुप्ता को क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया. तत्कालीन अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया. डॉ. श्रीराम प्रजापति को उपाध्यक्ष, रवीश कुमार मिश्रा को सचिव और डॉ शिवेंदु तिवारी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं, लायन राजीव कुमार को ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया. जोन चेयरपर्सन अशोक कुमार शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. बैठक में लायंस क्लब के सदस्य व हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश उपाध्याय उर्फ मिलन उपाध्याय, डॉ पीयूष कुमार, डॉ सुनील कुमार, मनीष कुमार, आशीष कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें