भारत शुगर मिल की एथेनॉल फैक्ट्री में ग्रेन प्लांट का शुभारंभ, अब मक्का-चावल से होगा उत्पादन

सिधवलिया. सिधवलिया प्रखंड स्थित मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की भारत शुगर मिल (अश्विन इकाई) की एथेनॉल फैक्ट्री में रविवार को आधुनिक ग्रेन प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया गया.

By SHARWAN KUMAR | May 25, 2025 5:56 PM
an image

सिधवलिया. सिधवलिया प्रखंड स्थित मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की भारत शुगर मिल (अश्विन इकाई) की एथेनॉल फैक्ट्री में रविवार को आधुनिक ग्रेन प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ कर प्लांट की शुरुआत की गयी. इस ग्रेन प्लांट के शुरू हो जाने से अब एथेनॉल उत्पादन केवल मोलासेस (गन्ने से बनने वाला उप-उत्पाद) पर निर्भर नहीं रहेगा. फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार, अब मक्का और चावल जैसे अनाज से भी एथेनॉल का उत्पादन किया जायेगा. नये प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 21 सौ क्विंटल अनाज से 80 हजार लीटर एथेनॉल उत्पादन की है. इससे फैक्ट्री को साल भर निर्बाध रूप से चलाने में मदद मिलेगी और कच्चे माल की कमी के कारण उत्पादन ठप नहीं होगा. गौरतलब है कि इस ग्रेन प्लांट का शिलान्यास पिछले वर्ष जून में किया गया था और एक वर्ष पूरा होने से पहले ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. शुभारंभ कार्यक्रम में मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर डिस्टलरी के जीएम प्रदीप कुमार शुक्ला, टेक्निकल जीएम संतोष दुबे, गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, पर्यावरण प्रबंधक अंकित कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर विवेक शर्मा, शुगर मिल के प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, एचआर प्रमुख शशिभूषण उपाध्याय, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, टेक्निकल मैनेजर मधुप श्रीवास्तव, राजीवन पिल्लई, राजन तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version