गोपालगंज में हरियाणा पुलिस का छापा, 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड अरेस्ट, जानिए कैसे बनाता था शिकार

Gopalganj News: मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपित की पहचान की गई थी, जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई तथा विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया.

By Paritosh Shahi | June 7, 2025 9:16 PM
an image

Gopalganj News, संजय कुमार अभय: गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी छाप गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 7 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड करने के मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसे पूछताछ करने के बाद हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया. हरियाणा के साइबर साउथ गुरुग्राम थाने के एसएचओ को साइबर फ्रॉड को लेकर ऑनलाइन शिकायत की गई. इसके बाद हरियाणा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित से संपर्क किया गया तथा जानकारी ली गई. जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 66 में रहने वाले महेश चंद्र उपाध्याय ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं.

उनके मोबाइल पर 19 मई को व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि मैं रूप बंसल हूं और आपका फोन नहीं लग रहा है. यह मेरा पर्सनल नंबर है, इसे किसी को मत देना. इसके साथ ही मैसेज करने वाले ने यह बताया कि मैं मीटिंग में व्यस्त हूं और मुझे फोन मत करना.

24 बार में 6 .96 करोड़ की राशि किया था ट्रांसफर

इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले व्यक्ति के द्वारा पेमेंट करने के लिए कहा गया. व्हाट्सएप मैसेज करने वाले व्यक्ति के बताये गये तरीके से महेश चंद्र उपाध्याय ने 19 मई से 27 मई तक 24 बार पेमेंट कर दिया, जिसमें कुल 6 करोड़ 96 लाख दो हजार रुपये भेज दिए गए. उसके बाद एक अन्य नंबर से कॉलर द्वारा खुद को पंकज बंसल बताते हुए फोन किया गया.

इसके बाद पीड़ित महेश चंद्र उपाध्याय को शक हुआ तो उन्होंने दोनों नंबरों की जांच-पड़ताल शुरू की. तब जाकर उन्हें संदेह हुआ कि उनके साथ बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड हो गया है. जिसके बाद पीड़ित ने हरियाणा पुलिस में साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विशाल सिंह उर्फ विवेक सिंह को अरेस्ट कर ले गयी हरियाणा पुलिस

गुरुग्राम साइबर थाने की पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए व्हाट्सएप कॉल और मैसेज करने वाले व्यक्ति की पहचान शुरू की, जिसमें मीरगंज थाने के खरगी छाप गांव का लोकेशन मिला. शुक्रवार की देर शाम गुरुग्राम साइबर थाने की पुलिस मीरगंज पहुंची. साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर गुरुग्राम और मीरगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से खरगी छाप गांव में छापेमारी की तथा आरोपित विशाल सिंह उर्फ विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version