गोपालगंज में प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की बैठक, पदस्थापन में तेजी की उठी मांग

गोपालगंज. जिले के चयनित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की एक अहम बैठक रविवार को स्थानीय बुनियादी विद्यालय, गोपालगंज के प्रांगण में संपन्न हुई.

By GOVIND KUMAR | May 25, 2025 4:26 PM
an image

गोपालगंज. जिले के चयनित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की एक अहम बैठक रविवार को स्थानीय बुनियादी विद्यालय, गोपालगंज के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अवध बिहारी सिंह ने की. संचालन बसंत कुमार सिंह द्वारा किया गया. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से आये, सैकड़ों प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं साझा कीं. बैठक में प्रधान शिक्षक नियुक्ति को लेकर चल रही न्यायिक प्रक्रिया, विद्यालय आवंटन में हो रही देरी तथा पदस्थापन से जुड़ी अन्य चुनौतियों पर गंभीर चर्चा की गयी. अभ्यर्थियों ने सर्वसम्मति से सरकार से मांग की कि नियुक्ति प्रक्रिया में आ रहीं बाधाओं को शीघ्र दूर करते हुए सभी चयनित प्रधान शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर पदस्थापित किया जाये. साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा न्यायालय में याचिकाएं दाखिल की गयी हैं, उनकी सीटों को सुरक्षित रखते हुए बाकी चयनित शिक्षकों का पदस्थापन तत्काल प्रभाव से किया जाये. सभी प्रतिभागियों ने इस बात पर सहमति जतायी कि भविष्य में कोई भी अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक बहाली से संबंधित कोई नयी याचिका दायर नहीं करेगा. बैठक में जिलास्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए एक कोर कमेटी के गठन की भी घोषणा की गयी, जिसमें प्रत्येक प्रखंड से दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. यह भी तय किया गया कि सभी सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे तथा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की नकारात्मक टिप्पणी नहीं की जायेगी. अंत में अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक को स्थगित कर दिया गया. बैठक में राकेश कुमार, शक्ति कुमार गुप्ता, धनञ्जय कुमार, उपेन्द्र शर्मा, शमीम अख्तर, रेनू कुमारी, अमितेश आशुतोष समेत सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version