Bihar Weather: गोपालगंज में गर्मी ने तोड़ा 38 साल का रिकार्ड, IMD ने बताया कब होगी बारिश

Bihar Weather: गोपालगंज सहित बिहार के अधिकांश जिलों में सितंबर महीने में मई-जून जैसी गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया है. लोग बारिश की आस में आसमान की ओर देख रहे हैं. लेकिन बादल हैं कि बरसने का नाम नहीं ले रहें. हालांकि अब कुछ राहत मिल सकती है. जल्द बारिश हो सकती है.

By Anand Shekhar | September 24, 2024 4:20 PM
an image

Bihar Weather: गोपालगंज के मौसम से वैज्ञानिक भी हैरान हैं. 38 साल में सितंबर इस वर्ष सबसे गर्म रहा है. इससे पहले वर्ष 1986 में 24 सितंबर को तापमान 35.7 डिग्री था. वहीं, इस वर्ष मंगलवार (23 सितंबर) को तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया. गर्मी का मौसम काफी पहले समाप्त हो चुका है. अब मॉनसून का सीजन भी खत्म होने को है, लेकिन तीखी धूप और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. भादो के महीने में जेठ जैसी गर्मी पड़ रही है.

रात में भी गर्मी से नहीं मिल रही राहत

बीते कुछ दिनों के मौसम की बात करें तो सोमवार तक तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही थी. वहीं मंगलवार को आसमान में बादल तो छाए लेकिन उमस के कारण लोग बेचैन हो उठे. शरीर से पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा था. हवा भी कहीं लुप्त हो गई. इससे लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. यहां गर्मी का आलम ये है कि दिन की क्या बात करें रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो कि औसत से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. रात का पारा 28 डिग्री सेल्सियस बरकरार रहा. रात में भी चैन नहीं मिलने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

बुधवार से बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज के बीच बुधवार से बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों तक बारिश से गर्मी कम करने में मदद मिलेगी. पूरे सप्ताह मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. इस दौरान कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मानसून अब विदा होने की तैयारी में है. यह मॉनसून सीजन की आखिरी बारिश साबित हो सकती है.

किस महीने-कितनी हुई बारिश

25 जून को मानसून के दस्तक देने के बाद लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मानसून सीजन की शुरुआत में जून में 111 मिमी की जगह 48.8 मिमी बारिश हुई और जुलाई में 310.14 मिमी की जगह 243.5 मिमी बारिश हुई. अगस्त में तय कोटा 310.10 एमएम की जगह 236 मिलीमीटर बारिश होने से गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. सितंबर महीने में 222.80 मिलीमीटर का कोटा है. अब महीना बीतने में महज छह दिन बचा है और अब तक 26 मिलीमीटर बारिश भी नहीं हो सकी है.

पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा गर्मी

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इस सीजन गर्मी पिछले तीन साल में अधिक है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. सितंबर महीने का अधिकतम तापमान का औसत तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, लेकिन पिछले एक सप्ताह से 36 से 37 डिग्री सेल्सियस तक बना है. वैसे तो आर्द्रता 78% तो पुरवा हवा 13.3 किमी के रफ्तार से चलती रही.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: सितंबर में झेलनी पड़ रही मई और जून जैसी गर्मी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश

पिछले सालों में 23 सितंबर का सर्वाधिक तापमान

साल अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
202436.128.3
202334.024.5
202233.325.2
202130.225.1
202032.226.0
201933.125.1
201835.725.6

इसी वीडियो को भी देखें: गंगा के प्रकोप से बिहार में बेहाल जिंदगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version