पति गया विदेश, पत्नी ने रचायी दूसरी शादी

गोपालगंज. पति छह माह पहले विदेश नौकरी करने चला गया था. इधर, महिला ससुराल से अपने मायके चली गयी और मायके के ही एक युवक के साथ घर से भाग कर दूसरी शादी कर ली.

By SHARWAN KUMAR | April 14, 2025 7:02 PM
an image

गोपालगंज. पति छह माह पहले विदेश नौकरी करने चला गया था. इधर, महिला ससुराल से अपने मायके चली गयी और मायके के ही एक युवक के साथ घर से भाग कर दूसरी शादी कर ली. जानकारी होने पर पीड़ित पति विदेश से वापस आया और पत्नी की खोजबीन में लग गया. इधर ससुराल जाकर जब पूछताछ की, तो उसके साथ मारपीट की गयी और भगा दिया गया. कई बार पंचायती हुई, लेकिन कुछ नतीजा निकला. बाद में पता चला कि उसकी पत्नी किसी और के साथ घर छोड़ कर चली गयी है और शादी रचा ली है. उचकागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजूर आलम ने गोपालगंज शहर में भी अपना घर बनाया है. वहां पर उनके माता-पिता के अलावा पत्नी रहती थी. इस बीच उनकी विदेश में नौकरी लग गयी, तो पत्नी को अपने मां-पिता के पास छोड़कर विदेश चले गये. इस बीच कुछ बहाना बनाकर विवाहिता अपने मायके सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गांव में चली गयी. कुछ दिनों बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी मायके से कहीं चली गयी है. उसने खोजबीन करने के लिए अपने घर वालों से बोला. पता नहीं चलने पर खुद विदेश से वापस आया और पता किया तो जानकारी हुई. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version