Gopalganj News : जनता बाजार में इंटर कॉलेज के खेल मैदान से हटाया गया अवैध कब्जा

जनता बाजार स्थित सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन खेल मैदान की जमीन से अवैध अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है. लंबे समय से उक्त जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से झोंपड़ी, नाद-खूंटा आदि लगाकर कब्जा कर लिया गया था, जिससे खेल मैदान के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 12, 2025 9:46 PM
an image

फुलवरिया. जनता बाजार स्थित सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन खेल मैदान की जमीन से अवैध अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है. लंबे समय से उक्त जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से झोंपड़ी, नाद-खूंटा आदि लगाकर कब्जा कर लिया गया था, जिससे खेल मैदान के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और जमीन की पैमाइश करवायी गयी. पैमाइश में यह स्पष्ट हुआ कि कब्जा की गयी भूमि विद्यालय परिसर के खेल मैदान के लिए चिह्नित जमीन है. इसके बाद शनिवार को सीओ वीरबल वरुण कुमार, थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, मनरेगा पदाधिकारी राजीव रंजन तथा बीडीओ सहित प्रशासनिक दल ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाया. प्रशासन की सख्ती और त्वरित कार्रवाई के चलते अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अपनी झोंपड़ियां हटायीं और जमीन खाली कर दी. इस दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी हरकत की गयी, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद अब खेल मैदान के निर्माण में कोई बाधा नहीं रहेगी. मनरेगा पदाधिकारी ने बताया कि खेल मैदान के निर्माण के लिए श्रमिकों की तैनाती की जायेगी और जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version