मकान बेचने के नाम पर गोरखपुर की दो महिलाओं ने फुलवरिया के युवक से ठग लिये 42 लाख रुपये, पीड़ित की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव निवासी एक युवक से 42 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 16, 2025 5:44 PM
an image

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव निवासी एक युवक से 42 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में हरिहर सिंह के पुत्र आदर्श कुमार सिंह ने फुलवरिया थाने में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की सोनी राय और सपना सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये दोनों महिलाएं द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पश्चिमी, वार्ड संख्या-43 की निवासी हैं और स्व. चरण कुमार सिंह की पत्नी और पुत्री बतायी जाती हैं. पीड़ित के अनुसार, महिलाओं ने खुद को एक मकान की मालिक बताते हुए उसे बेचने की बात कही थी. इस पर आदर्श और उसके दुबई में कार्यरत भाई ने भरोसे में आकर उन्हें अलग-अलग तिथियों पर कुल 42 लाख रुपये दे दिये. जब रजिस्ट्री दस्तावेजों की जांच की गयी, तो पता चला कि वह मकान पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेचा जा चुका है और जिन महिलाओं से लेन-देन किया गया, उनका उस संपत्ति पर कोई वैध स्वामित्व नहीं है. जब आदर्श ने इस धोखाधड़ी की जानकारी अपने भाई को दी और दोनों भाइयों ने महिलाओं से जवाब मांगा, तो वे गाली-गलौज और धमकी पर उतर आये. रिश्तेदारी के कारण समझौते की कोशिश की गयी, जिसमें महिलाओं ने 15 मार्च 2025 तक रुपये लौटाने की बात कही. उन्होंने बीच-बीच में 2.20 लाख रुपये वापस भी किये, लेकिन शेष रकम देने से मुकर गयीं और फिर से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगीं. जांच में यह भी सामने आया है कि ये महिलाएं पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुकी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version