थावे. स्थानीय प्रखंड की धतिवना, रामचंद्रपुर और लछवार पंचायतों में सोमवार को बीडीओ अजय प्रकाश राय की अध्यक्षता में आमसभाओं का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, बीएलओ और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. आमसभा के दौरान बीडीओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नये नाम जोड़े गये हैं, मृतकों के नाम हटाये गये हैं तथा डुप्लीकेट नामों को भी सूची से विलोपित किया गया है. सूचीवार जानकारी लोगों के बीच साझा की गयी. बीएलओ और जन प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि जिन लोगों ने अब तक फॉर्म जमा नहीं किया है, उनसे जल्द से जल्द फॉर्म भरवा कर जमा कराएं, अन्यथा उनके नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं. इस मौके पर सुपरवाइजर किरण कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह, मुखिया उपेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें