नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गयी श्रम संसाधन की योजनाओं की जानकारी

बरौली. मंगलवार को प्रखंड के महोदीपुर पकड़ियां पंचायत में रूपनछाप मंदिर के पास, सरफरा पंचायत के बड़ा बढेयां मोड़ के पास तथा लरौली पंचायत के लरौली गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | June 17, 2025 6:58 PM
an image

बरौली. मंगलवार को प्रखंड के महोदीपुर पकड़ियां पंचायत में रूपनछाप मंदिर के पास, सरफरा पंचायत के बड़ा बढेयां मोड़ के पास तथा लरौली पंचायत के लरौली गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अधीनस्थ बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना के सहयोग से जानकारी दी गयी. नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति लोक कल्याण सेवा आश्रम, देवापुर के कलाकारों द्वारा की गयी. नुक्कड़ नाटक में बोर्ड द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें श्रमिकों के निबंधन की प्रक्रिया एवं निबंधन के बाद होने वाले लाभ के बारे में खास कर जागरूक किया गया. कलाकारों ने बोर्ड द्वारा निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए चलायी जा रहीं योजनाओं को सुमधुर गीत व संगीत तथा अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया. संस्था के सचिव शिवाकांत उपाध्याय लाल साहेब ने बताया कि ये कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है. सदर प्रखंड में 12 जून को इसकी शुरूआत डीएम पवन कुमार सिन्हा के द्वारा की गयी थी, हर प्रखंड में तीन स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर श्रमिकों को जागरूक करने का काम किया जाना है. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शालिनी पांडेय, अजय कुमार, राजू यादव, बुधराम सहित सैकड़ों ग्रामीण थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version