जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा में इंटर हाउस फुटबॉल का हुआ जोशपूर्ण आगाज

उचकागांव. प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और ऊर्जा के साथ किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 24, 2025 8:36 PM
an image

उचकागांव. प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और ऊर्जा के साथ किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहला मुकाबला शिवालिक हाउस और उदयगिरि हाउस के बीच खेला गया, जो रोमांचक रहा. शिवालिक हाउस ने बेहतरीन टीम समन्वय और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की. टीम की ओर से लोकेश और आदित्य ने शानदार गोल किए, जबकि कप्तान देवांश ने मजबूत रक्षात्मक नेतृत्व प्रदान किया. उदयगिरि हाउस के कप्तान विनायक ने भी अनुकरणीय खेल भावना का परिचय दिया और टीम को प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य सुधेश्वर सिंह, शारीरिक शिक्षिका शिखा गौड़, शारीरिक शिक्षक सत्यम कुमार, पीजीटी इतिहास विजयानंद कुमार, स्टाफ नर्स अंजू, कार्यालयकर्मी मनीष कुमार, चंचल मिश्रा व बबीता मैट्रन सहित समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने कहा कि खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नहीं, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण, नेतृत्व और सहयोग जैसे गुणों को विकसित करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version