थावे. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-कोलकाता के बीच चल रही साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अवधि में विस्तार किया है. जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी, जिसे पहले 26 जून तक चलाया जा रहा था, अब 10 जुलाई से 28 अगस्त तक आठ फेरों के लिए चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05059 कोलकाता-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी, जिसे 28 जून तक चलाया जा रहा था, अब 12 जुलाई से 30 अगस्त तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है. इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव, समय और रेक संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यात्रियों से अपील की गयी है कि यात्रा से पूर्व समय सारणी की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें