Bihar News: यूपी बॉर्डर पर पुलिस और शराब माफियाओं के बीच झड़प, एक जवान और तस्कर को लगी गोली
Bihar News: गोपालगंज के सीमावर्ती इलाके में यूपी के शराब माफियाओं के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउेड गोलियां चलीं. जिसमें एक पुलिस जवान और एक तस्कर को गोली लगी है. दोनों फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
By Anand Shekhar | September 30, 2024 7:00 PM
Bihar News: गोपालगंज के कुचायकोट थाने के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास गश्त कर रही पुलिस और सीमावर्ती इलाके में यूपी के शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से लगातार हुई गोलीबारी की घटना में एक होमगार्ड जवान को गोली लग गई. साथ ही एक तस्कर घायल हो गया. वहीं, पुलिस को चकमा देकर तीन तस्कर शराब की खेप लेकर भागने में सफल रहे. इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. इलाके के लोग दहशत में आकर अपने घरों में दुबक गए.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल शराब तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के जंगल खिरकियां के हफीज मियां का बेटा नवी अख्तर है. वहीं घायल होमगार्ड जवान बसंत मांझी हैं, जो कुचायकोट थाने में तैनात हैं. बसंत मांझी नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर चार के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना सोमवार की सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है.
पुलिस जवान के पेट में तो तस्कर के पैर में लगी गोली
कुचायकोट पुलिस गश्त पर थी, तभी मुखबिरों ने एसएमडी कॉलेज की ओर से शराब की खेप आने की सूचना दी. इसके बाद वाहनों की चेकिंग शुरू हुई. इसी बीच शराब से भरी एक स्कॉर्पियो आ गई. उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. खुद को पुलिस से घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक शराब माफिया के पैर में गोली लग गई, जबकि शराब माफिया की फायरिंग में होमगार्ड के जवान के पेट में गोली लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी. दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
सदर अस्पताल में पहुंचे एसपी, घायल जवान से ली जानकारी
सदर अस्पताल में एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीपीओ प्रांजल के साथ पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली. और शराब माफिया से पूछताछ की. होमगार्ड जवान से पूरी जानकारी लेने के साथ ही उसका हौसला भी बढ़ाया. उधर, घायल शराब तस्कर से भी जानकारी ली. एसपी ने कहा है कि पुलिस का ऑपरेशन जारी है. शराब माफियाओं को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जायेगा.
भागने वाले शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने यूपी से शराब की खेप लेकर आने वाले शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस की टीम यूपी में छापेमारी कर शराब तस्करों को दबोचेगी. घायल तस्कर नवी अख्तर से भागने वाले शराब माफियाओं की पूरी जानकारी पुलिस को मिली है. यूपी पुलिस से भी संपर्क में पुलिस जुटी है.
इस वीडियो को भी देखें: गंगा की गोद में विलीन हुए कई गांव
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .