फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7.30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. यह कार्रवाई भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर वाहन जांच के दौरान की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर श्रीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच अभियान चलाया. जांच के क्रम में एक बाइक सवार को रोका गया. तलाशी लेने पर 7.30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके पर मौजूद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान बैरागी टोला गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र गोविंद कुमार सिंह और प्रभु सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह के रूप में की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें