
उचकागांव. मीरगंज थाने की पुलिस ने यूपी से तस्करी कर लायी जा रही शराब की खेप बरामद की है. हालांकि, मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहा. 12 लाख से अधिक की थी जब्त की गयी शराब. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आने वाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सवरेजी पुल के समीप जाल बिछाया और वाहन जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच के दौरान ही एक जाइलो गाड़ी तेजी से आती दिखी. पुलिस टीम की जांच कार्रवाई को देखते ही चालक ने कुछ दूरी पर ही गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतर कर भागने लगा. इसके बाद शक होने पर पुलिस ने जब गाड़ी के पास पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू की, तो यूपी निर्मित देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने जब गाड़ी की विधिवत तलाशी ली, तो कुल 639 लीटर ””बंटी-बबली”” देसी शराब बरामद की गयी. इसके बाद गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया. वहीं, शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. मीरगंज पुलिस ने शराब कारोबारी को चिह्नित कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है