Home बिहार सुपौल बलभद्रपुर पंचायत में आवास योजना में रिश्वत मांगने का आरोप, लाभुकों ने की कार्रवाई की मांग

बलभद्रपुर पंचायत में आवास योजना में रिश्वत मांगने का आरोप, लाभुकों ने की कार्रवाई की मांग

0
बलभद्रपुर पंचायत में आवास योजना में रिश्वत मांगने का आरोप, लाभुकों ने की कार्रवाई की मांग

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बलभद्रपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को लेकर अनियमितताओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. पहले से ही विवादों में रहे पंचायत में अब नये आरोप सामने आए हैं, जहां आवास सहायक पर लाभुकों से किस्त दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, पहले आवास योजना में अनियमितता को लेकर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने तत्कालीन आवास सहायक दिलीप कुमार का स्थानांतरण कर उन्हें बनेलीपट्टी पंचायत भेज दिया था, लेकिन उनकी जगह आए नये आवास सहायक विपिन कुमार पर भी लाभुकों ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. बलभद्रपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के निवासी लाभुक बीबी संजीर (पति मो रब्बान, आईडी: बीएच145853952) और मो इमरान (पिता मोहम्मद मूसा, आईडी बीएच 145855036) ने बताया कि उन्हें पहली किस्त के रूप में 25 अप्रैल को 40 हजार प्राप्त हुए थे. इसके बाद दूसरी किस्त के लिए तत्कालीन आवास सहायक दिलीप कुमार ने 10 हजार की मांग की और यह कहते हुए राशि भी ले ली कि किस्त जल्द ही जारी कर दी जाएगी. लेकिन इस बीच दिलीप का स्थानांतरण हो गया और कई अन्य लाभुकों को दूसरी किस्त मिल गई, जिनका आवास अब तक अधूरा है. पीड़ित लाभुकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपना मकान लगभग पूरा कर लिया है, फिर भी उन्हें दूसरी किस्त नहीं दी जा रही है. जब वे वर्तमान आवास सहायक विपिन कुमार से संपर्क करते हैं, तो वह भी राशि की मांग करते हैं. पीड़ितों का कहना है कि उनके घर में दिव्यांग बच्चा है, घर की आय सीमित है और बार-बार रिश्वत की मांग से वे परेशान हैं. इस संबंध में दोनों लाभुकों ने सोमवार को बसंतपुर बीडीओ और वीरपुर एसडीएम को लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषी आवास सहायकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा, शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. मामले की जांच कराई जाएगी और अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version