बेटी के घर जा रहे पिता को कार ने कुचला, तड़पता रहा जख्मी और लोग खींचते रहे फोटो, मौत

कोरोना का खौफ बिहार के गोपालगंज जिले में इस कदर है कि सड़क हादसे में घायल होने के बाद मदद के इंतजार में एक बुजुर्ग को लोगों के सामने ही तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवानी पड़ी. डर और दहशत के कारण बुजुर्ग को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका.

By Samir Kumar | March 28, 2020 8:33 PM
an image

गोपालगंज : कोरोना का खौफ बिहार के गोपालगंज जिले में इस कदर है कि सड़क हादसे में घायल होने के बाद मदद के इंतजार में एक बुजुर्ग को लोगों के सामने ही तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवानी पड़ी. डर और दहशत के कारण बुजुर्ग को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना शनिवार सुबह की है.

हादसा नगर थाने के अरार मोड़ स्थित एनएच 28 के फ्लाइ ओवर पर हुआ. दिल्ली से जा रही कार ने बेटी के घर जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया. हादसे में कार क्षतिग्रस्त होने से चालक भी घायल हो गया. मृतक बुजुर्ग की पहचान कुचायकोट थाने के असंदी महुआवा गांव निवासी आलम नसीर के पुत्र 60 वर्षीय पुत्र इदरीश अंसारी के रूप में की गयी है.

परिजनों के मुताबिक, इदरीश अंसारी अपनी बेटी के घर छवही जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार ने ठोकर मार दी. मौके पर इदरीश अंसारी गिर कर बेहोश हो गये. आसपास के लोग हादसे की खबर पाकर पहुंचे, लेकिन खून से लथपथ इदरीस को किसी ने भी अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगे. इस दृश्य को कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद करने के बाद तस्वीर को वायरल भी किया.

करीब आधा घंटा बाद नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस पहुंची, तबतक बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराया. परिजनों को खबर देकर कार चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

साइकिल सवार दो युवक भी घायल

मृतक की बाइक की टक्कर से साइकिल सवार दो युवक भी घायल हो गये. घायल मांझा के कोईनी पंचायत के कोईनी पश्चिम टोला गांव निवासी मनान अंसारी के पुत्र मुमताज अंसारी तथा दानापुर जोगीरहा टोला के मुखलाल माझी के पुत्र विजय मांझी को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

कौन बनेगा परिवार का सहारा

इदरीश अंसारी को चार पुत्रियां और एक पुत्र है. पुत्र अली अहमद साल का है, तो पुत्री गुड़िया, कमरुल निशा जैतून निशा और जयबुन नेशा हैं. परिजनों के मुताबिक दो बेटियों की शादी हो चुकी है. बुजुर्ग पिता के ऊपर दो बेटियां और एक बेटे की शादी करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन हादसे में उनकी मौत हो गयी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि परिवार में इदरीश अंसारी इकलौता कमाऊ सदस्य थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version