उचकागांव. सावन माह की तीसरी सोमवारी को मीरगंज के मिल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य शृंगार बाबा बर्फानी के स्वरूप में किया गया. इस अवसर पर पूरे दिन विशेष पूजा-अभिषेक का आयोजन हुआ. सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. जिला अभिषेक के बाद संध्या काल में मंदिर की विधिवत सफाई की गयी. गर्भगृह को शुद्ध जल से धोया गया और भगवान शिव को नदियों के पवित्र जल से स्नान कराकर दूध, दही, घी, मधु और गंगाजल से विशेष अभिषेक किया गया. अभिषेक के बाद भगवान शिव का शृंगार कर उन्हें बाबा बर्फानी के स्वरूप में सजाया गया. शृंगार दर्शन के लिए जैसे ही मंदिर के पट खोले गये. पूरा वातावरण हर हर महादेव, बोल बम, और ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालु भगवान शिव के अद्भुत रूप को देखकर अभिभूत हो गये और देर रात तक पूजा-अर्चना व आरती में लीन रहे. श्रद्धा और आस्था का यह दृश्य भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन गया.
संबंधित खबर
और खबरें