Gopalganj News : मांझा में नकली पतंजलि उत्पाद बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान जब्त

मांझागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पतंजलि ब्रांड के नाम पर नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में सप्लाइ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में नकली माल, केमिकल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 31, 2025 10:38 PM
feature

गोपालगंज. मांझागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पतंजलि ब्रांड के नाम पर नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में सप्लाइ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में नकली माल, केमिकल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गयी है. पतंजलि कंपनी के अधिकारी शीतल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मांझागढ़ बाजार में पतंजलि के नाम से नकली उत्पाद खुलेआम बेचे जा रहे हैं. सूचना की पुष्टि के लिए वे चंडीगढ़ से सीधे मांझागढ़ पहुंचे और जांच के बाद मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझागढ़ निवासी दीनानाथ साह के पुत्र अर्जुन साह के गोदाम में छापेमारी की. वहां एक मिनी फैक्ट्री के रूप में नकली पतंजलि उत्पाद तैयार किये जा रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से नकली उत्पाद बनाने और सप्लाइ करने वाले गिरोह में हड़कंप मच गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस नकली उत्पाद की सप्लाइ कहां-कहां तक की जा रही थी और गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है.पुलिस ने जो नकली उत्पाद बरामद किये, उसमें एक लीटर वाला पतंजलि सरसों तेल 165 बोतल, 500 एमएल का हार्पिक 735 पीस, हार्पिक की खाली बोतल 345 पीस, लूज हार्पिक केमिकल 25 लीटर, हार्पिक लेबल 98 पीस, लूज ग्लूकोज पाउडर 20 किलो, ग्लूकोज स्टीकर 840 पीस, हार्पिक स्टीकर 1045 पीस, 500 ग्राम का ग्लूकोज डी 235 पीस, ग्लूकोज के खाली जार 210 पीस, 20 ग्राम का फेविकोल एमआर 2530 पीस, फेविकोल एमआर की खाली बोतल 1840 पीस, लूज फेविकोल एमआर का केमिकल 8 लीटर तथा फेविकोल स्टीकर 2610 पीस शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version