जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद से जुड़े मामलों में हुई सुनवाई

गोपालगंज. समाहरणालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़ीं शिकायतें सर्वाधिक रहीं.

By Sanjay Kumar Abhay | July 25, 2025 3:30 PM
an image

गोपालगंज. समाहरणालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़ीं शिकायतें सर्वाधिक रहीं. शुक्रवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जनता दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सादुल हसन एवं ओएसडी प्रशांत अभिषेक द्वारा की गयी. इस अवसर पर जनता दरबार के नोडल प्रभारी-सह-डीआरडीए निदेशक राकेश चौबे भी उपस्थित रहे. जनता दरबार में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया. उपस्थित लोगों द्वारा मुख्य रूप से भूमि विवाद एवं भूमि अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं उठायी गयीं. अपर समाहर्ता (राजस्व) द्वारा सभी मामलों की गहनता से सुनवाई की गयी और संबंधित अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे मामलों की जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके. जनता दरबार में शिकायतों को लेकर पहुंचने वालों में रीना देवी, मो. मुस्तफा, रामेश्वर यादव, नागेश्वर महतो, बालेश्वर सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, शंकर शरण दीक्षित, शिवजी चौधरी, इंद्रजीत शाह, दीपक शाह, दुर्गेश शरण सहित कुल 27 से अधिक लोग शामिल थे. जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन करते हुए लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version