नप ने शुरू किया नाला सफाई अभियान, बरसात से पहले 32 बड़े नाले होंगे साफ

गोपालगंज. शहर में बारिश के मौसम से पहले जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर परिषद गोपालगंज ने नाला सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है.

By SHARWAN KUMAR | May 23, 2025 7:09 PM
an image

गोपालगंज. शहर में बारिश के मौसम से पहले जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए नगर परिषद गोपालगंज ने नाला सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत शहर के सभी 28 वार्डों में 32 बड़े नालों सहित दर्जनों छोटे-छोटे नालों की भी सफाई की जा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे ने बताया गया कि अभियान को सुनियोजित ढंग से चलाने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की गयी है. इस योजना के तहत शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर सिलसिलेवार तरीके से सफाई कार्य किया जा रहा है. इस अभियान में 204 सफाई कर्मियों व मजदूरों की तैनाती की गयी है, जो निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी नालों की गाद और कचरा निकालने का कार्य करेंगे. सफाई के दौरान निकले कचरे को तुरंत ठिकाने लगाने की भी व्यवस्था की गयी है ताकि कहीं दुर्गंध या दोबारा जाम की स्थिति न उत्पन्न हो. इओ ने बताया कि सफाई की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. सफाई कार्य में लगे सभी कर्मियों को भी आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिया गया है. बरसात से पहले सभी 28 वार्ड के छोटे- बड़े नालों के सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version