gopalganj news : जिले के छह केंद्रों पर नीट परीक्षा कल, चार हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, प्रशासन अलर्ट

gopalganj news : एक ही पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी परीक्षा

By SHAILESH KUMAR | May 2, 2025 8:49 PM
feature

गोपालगंज. मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-2025 ) परीक्षा चार मई को देश और विदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जायेगी. गोपालगंज जिले में भी छह परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां कुल चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी केंद्र जिला मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में स्थित हैं. जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें केंद्रीय विद्यालय, वीएम इंटर कॉलेज, एसएस बालिका प्लस टू स्कूल, डीएवी प्लस टू स्कूल, तुरकहां का एमएम उर्दू हाइस्कूल और थावे का मुखीराम हाइस्कूल शामिल हैं. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की भी व्यवस्था की गयी है. सिटी को-ऑर्डिनेटर एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version