हथुआ में जहरीला खाना के सेवन से एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से बीमार, सोमवार की रात को अंडा की सेवन करने से हुए थे बीमार

हथुआ. हथुआ थाने के बगही गांव में जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं.

By ASHOK MISHRA | July 15, 2025 5:26 PM
an image

हथुआ. हथुआ थाने के बगही गांव में जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से बीमार में महताब आलम, रूक्या खातून, जीवा परवीन, गोलू, इकरा, पलक, इन्या, हसमुद्दीन, अख्तरी बेगम बताये गये हैं. इसमें से अधिकतर मरीजों का हाथ-पैर सही ढंग से काम नहीं कर रहा है. पीड़ितों ने बताया कि सोमवार की रात को घर में अंडा की सब्जी बनी थी. सभी परिवार के सदस्यों ने एक साथ खाना खाया था. अचानक परिवार के सदस्यों को पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उनके हाथ-पैर काम नहीं कर रहे थे. पीड़ितों में बच्चे, नवजवान एवं महिला शामिल है. वहीं सूचना पर हथुआ इंस्पेक्टर शोएब अख्तर दल-बल के साथ पहुंचे. जहां उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल के लिए भेजा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त मरीजों की स्थिति खाने से या अन्य कारणों से हुई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पीड़ितों के घर मेडिकल की टीम जांच के लिए जायेगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि खाना दूषित था या अन्य कारण से बीमार हुए हैं. पीएचसी प्रभारी डा अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम जांच के लिए रवाना हो गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version