सिंहासनी धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा धनेश्वरनाथ सिंहासनी धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

By Sanjay Kumar Abhay | July 21, 2025 5:18 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा धनेश्वरनाथ सिंहासनी धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गयी और देर शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया. शिवभक्त डुमरियाघाट स्थित नारायणी नदी और सारण जिले के डोरीगंज स्थित गंगा नदी से जल भरकर पैदल चलते हुए सिंहासनी धाम पहुंचे. ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर और उसके पांच किलोमीटर के दायरे में सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. ड्राॅप गेट के भीतर दोपहिया वाहनों की भी अनुमति नहीं थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार ड्राॅप गेट बनाये गये थे, जहां दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रही. भीषण भीड़ के कारण दोपहर बाद स्थिति काफी अनियंत्रित होने लगी, बैरिकेडिंग के भीतर भी श्रद्धालु धक्का-मुक्की करते दिखे. पुलिस बल लगातार श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में जुटी रही. सिंहासनी धाम पर दर्जनों गांवों से शोभायात्रा व झांकी के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते पहुंचे. भक्तों ने जलाभिषेक, पूजा-अर्चना के बाद मेले का आनंद लिया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, सीओ गौतम सिंह, बीडीओ नंदकिशोर साह और एमओ रविंद्र राय समेत प्रशासनिक टीम लगातार सक्रिय रही. सिंहासनी धाम पर दूसरी सोमवारी का यह नजारा आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम बना रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version