गोपालगंज. आगामी महावीरी अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता स्वयं एसपी गोपालगंज ने की, जिसमें जिले के विभिन्न अखाड़ा समितियों के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में जुलूस की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि जुलूस में पारंपरिक रूप से घोड़े, चार साउंड सिस्टम, सांस्कृतिक झांकियां और भक्ति कार्यक्रम शामिल रहेंगे. सभी गतिविधियां निर्धारित मार्ग और समय सीमा में आयोजित होंगी. एसपी अवधेश दीक्षित ने समिति सदस्यों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर रहेगा. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के अखाड़ा आयोजकों से लगातार संपर्क में रहें और जुलूस की निगरानी सुनिश्चित करें. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी प्रकार की अफवाह, विवाद या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जायेगी. शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें