भोरे. भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से भोरे और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग परेशान हैं. लगातार की जा रही बिजली कटौती ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. स्थिति यह है कि दिन में कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है, और जब आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या लोगों की मुश्किलें बढ़ा देती है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं रहने से कृषि कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. किसान मोटर पंप चलाकर खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. इससे धान की रोपनी का काम भी बाधित हो रहा है. सबसे ज्यादा खराब हाल सिसई फीडर का बताया जा रहा है, जहां लो वोल्टेज की समस्या चरम पर है. गांवों में पंखा और कूलर भी नहीं चल पा रहे हैं, जिससे भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया जाये ताकि भीषण गर्मी और कृषि कार्यों में आ रही समस्या से राहत मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें