Gopalganj News: पूड़ी -पुलाव के विवाद में ली थी एक की जान, चार साल बाद कोर्ट 5 लोगों को सुनाएगी सजा

Gopalganj News: गोपालगंज में 2021 एक शादी समारोह में खाने को लेकर विवाद में गोली चली थी. इसमें घटना में एक की जान चली गई. अब कोर्ट ने इस केस में 5 लोगों को दोषी करार दिया है.

By Paritosh Shahi | January 8, 2025 10:09 PM
an image

Gopalganj News: गोपालगंज में शादी समारोह में खाने के दौरान पुड़ी – पुलाव मांगने के विवाद पर गोली चल गई. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई और उसके तीन बेटा घायल हो गए. बुधवार को इस घटना पर एडीजे 16 शेफाली नारायण की कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने हत्या के चार वर्ष पुराने मामले में पिता और उसके चार पुत्रों को दोषी करार दिया है. उनकी सजा पर 10 जनवरी को सुनवाई होगी.

मौके पर ही हो गई थी मौत

कोर्ट में अभियुक्तों के मौजूदगी में उनको दोषी करार दिया गया. उसके बाद पांचों पश्चात की आग में जलने लगे. 8 मई 2021 को उचकागांव थाने के नरकटिया गांव में बारात आई हुई थी. समारोह में खाने के दौरान पुड़ी और पुलाव की मामूली विवाद में उसी गांव के राजेंद्र सिंह व उनके पुत्र राहुल सिंह, रिशु सिंह और रोहित सिंह को गोली मार दी गयी. जिसमें राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर मृतक के भतीजे अनूप कुमार सिंह ने अपने ही गांव के मुद्रिका सिंह तथा उनके चार पुत्रों राजन सिंह, संजय सिंह, गोल्डन सिंह तथा मंटू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने निभाई अहम भूमिका

कांड के आइओ की तरफ से आरोप पत्र जमा किये जाने के बाद मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. अभियोजन पक्ष से एपीपी विजय कुमार वर्मा तथा अधिवक्ता राजेश कुमार पाठक और बचाव पक्ष से अधिवक्ता अबू शमीम की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मुद्रिका सिंह तथा उनके चारों पुत्रों राजन सिंह, संजय सिंह, गोल्डन सिंह तथा मंटू सिंह को दोषी करार दिया.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj News : चनावे जेल से निकलने वाले पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसल, रबी की नहीं हुई बोआई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version