फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पैकौली बद्दों गांव का निवासी हीरालाल राम का पुत्र गोविंद कुमार राम है. बताया गया कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान कुर्सी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. इस मामूली विवाद ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया और मारपीट हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की जान बचाना मुश्किल हो गया था. इसके आधार पर आरोपित गोविंद कुमार राम के विरुद्ध हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें