gopalganj news : फुलवरिया के दो भाइयों ने जेइइ मेन में लहराया परचम

gopalganj news : फुलवरिया प्रखंड के चुरामन चक टोला अलगठपुर गांव के दो सगे भाइयों ने जेइइ मेन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है

By SHAILESH KUMAR | April 19, 2025 9:02 PM
feature

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के चुरामन चक टोला अलगठपुर गांव के दो सगे भाइयों ने जेइइ मेन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. वरिष्ठ शिक्षक हैदर अली अंसारी व एजाजिया खातून के पुत्र रेहान अहमद और रिजवान अहमद ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार, गांव और प्रखंड का नाम रोशन किया है. दोनों भाइयों की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ गोपालगंज के अध्यक्ष जमशेद आलम, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक शौकत अली, शिक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता तथा पंचायत के मुखिया गया कुमार सिंह ने दोनों होनहार छात्रों को बधाई दी है. इन्होंने कहा कि रेहान और रिजवान की यह सफलता मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग का परिणाम है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा. गांव और प्रखंड में दोनों भाइयों की इस उपलब्धि को लेकर लोगों में उत्साह है. स्थानीय लोग घर आकर परिजनों को बधाई दे रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यह सफलता पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है. जेइइ मेन में सफलता के बाद अब दोनों भाई जेइइ एडवांस की तैयारी में जुट गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version