गोपालगंज. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की दिशा में प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में जिले के सभी थानों में लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन तेजी से किया जा रहा है. अब तक जिले में कुल 1,403 शस्त्रों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है. इसमें सबसे अधिक 255 शस्त्र नगर थाना क्षेत्र में सत्यापित किये गये हैं. इसके बाद उचकागांव में 137, कुचायकोट में 131 और थावे थाना में 100 शस्त्रों का सत्यापन हुआ है. वहीं दूसरी ओर, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर थानों में सबसे कम 34-34 शस्त्रों का सत्यापन हुआ है. प्रशासन का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि रोकने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है. प्रशासन द्वारा लाइसेंसधारकों को समय पर सत्यापन कराने की अपील की गयी है, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें