उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बाजारों और ग्रामीण इलाकों में किराए पर रह रहे लोगों की गतिविधियों पर अब पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस को संदेह है कि इन क्षेत्रों में घटित कुछ आपराधिक घटनाओं में बाहरी तत्वों की भूमिका हो सकती है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने किरायेदारों की पहचान, गतिविधि और संपर्कों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार महैचा बाजार, दहीभाता बाजार, श्यामपुर बाजार, अरना बाजार, सांखे खास बाजार और इनके आसपास के गांवों में रह रहे किरायेदारों की सूची तैयार की जा रही है. खासकर वे लोग, जो ग्रामीण परिवारों के साथ या अलग से किराये पर रह रहे हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. स्थानीय चौकीदारों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति गांव में किराये पर रहता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
संबंधित खबर
और खबरें