गोपालगंज. नगर थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत फरार आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र में न्यायालय से निर्गत सात इश्तेहारों का विधिवत तामिला कराया गया. नगर इंस्पेक्टर पीके प्रभाकर ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहारों को संबंधित आरोपितों के घरों और सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया गया है, ताकि वे आत्मसमर्पण करें. पुलिस ने फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इश्तेहार तामिला के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को भी सूचना दी गयी. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और कानून से भाग रहे किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें