Ration Card List: ये लोग हो जाएं सतर्क! 4 लाख राशन कार्ड धारकों की लिस्ट तैयार, ये नहीं कराया तो कटेंगे नाम

Ration Card List: बिहार के गोपालगंज में 4 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. जबकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर 30 जून तक का ही समय दिया गया है. सरकार ने साफ किया है कि जो ई-केवाईसी से चूक जाते हैं, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 28, 2025 12:45 PM
an image

Ration Card List: बिहार के इस जिले में करीब 4 लाख राशन कार्ड धारकों के ऊपर नाम कटने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, सरकार ने राशन का उठाव कराने वाले प्रत्येक कार्डधारक की ई-केवाईसी जरूरी कर दी है. विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार, ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड लिस्ट से काट दिया जाएगा. इसके बावजूद गोपालगंज जिले में 4,33,796 लाभुकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे में इन लाभुकों पर राशन कार्ड से नाम कटने का खतरा मंडरा रहा है.

गोपालगंज में कुल 18.24 लाख राशनकार्ड धारक

सरकार की तरफ से ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून तय की गई है. इसके बावजूद भी लाखों लोग अब तक इस प्रक्रिया को पूरा करने में असफल हैं. इस आंकड़े में शहरी इलाके के भी राशन कार्ड धारक शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पूरे गोपालगंज जिले में निर्गत किए गए राशन कार्ड में कुल सदस्यों की संख्या 18,24,818 है. सरकार के स्तर पर बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक इनमें से करीब 13,91,022 लोगों ने ही ई-केवाईसी कराया है, जो कुल लक्ष्य का 76.20 प्रतिशत ही है.

आयुष्मान भारत योजना का नहीं मिल पाएगा लाभ

बता दें, राशन कार्ड धारकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी संबंधित जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए राशन कार्ड धारक जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर ई-पीओएस मशीन के माध्यम से निशुल्क व्यवस्था की गई है. सरकार ने ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में संबंधित सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाने का भी प्रावधान किया है. बता दें, 30 जून तक अगर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो परिवार के सदस्यों के नाम पर मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा. साथ ही ऐसे लाभुक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं मिल पाएगा.

ALSO READ: Road In Bihar: बिहार की सड़कें होंगी चकाचक! 23.5 हजार KM लंबी सड़कों पर जल्द शुरू होगा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version