Gopalganj News : होमगार्ड बहाली में प्रतिदिन जारी हो रहा रिजल्ट

जिले में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है. शहर के वीएम फील्ड में 23 जून से अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) शुरू हुआ है. प्रतिदिन सफल अभ्यर्थियों की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी की जा रही है, जिसमें फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों का पूरा ब्योरा शामिल है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 28, 2025 8:34 PM
feature

गोपालगंज. जिले में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है. शहर के वीएम फील्ड में 23 जून से अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) शुरू हुआ है. प्रतिदिन सफल अभ्यर्थियों की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी की जा रही है, जिसमें फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों का पूरा ब्योरा शामिल है. इस सूची पर न सिर्फ अभ्यर्थी बल्कि उनके प्रशिक्षक और परिवारजन भी नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि इन्हीं अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची की संभावनाएं तय मानी जा रही हैं. अब तक के आंकड़ों के अनुसार 15 में से पूरे 15 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को सबसे अधिक सुरक्षित माना जा रहा है. 13 जून को 700 अभ्यर्थियों का स्लॉट तय था, जिसमें करीब 400 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इनमें से पांच अभ्यर्थियों ने फुल 15 अंक हासिल किये. दूसरे दिन 15, तीसरे दिन 23 और चौथे दिन शनिवार को 25 अभ्यर्थियों ने अधिकतम अंक प्राप्त किये. इस रफ्तार से यह स्पष्ट हो रहा है कि अच्छे प्रदर्शन करने वालों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदें कमजोर होती जा रही हैं. अभी तीन जुलाई तक पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चलेगा, इसके बाद चार जुलाई से नौ जुलाई तक महिला अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया चलेगी.

1600 मीटर दौड़ से होती है शुरुआत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version