गोपालगंज. जिले भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की पुनरावृति परीक्षा होगी. इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से परीक्षा का शेड्यूल के साथ गाइडलाइन जारी कर दी गयी. जारी पत्र में बताया गया है कि 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक भाषा की कक्षा में भाषा की विषय जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत की पठन दक्षता की जांच होगी. इसके लिए अपठित गद्यांश इ-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जायेगा. छात्र अपने कक्ष में ही यह परीक्षा देंगे. 28 अप्रैल से अन्य विषयों की परीक्षा शेड्यूल के अनुसार होगी, जो दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक होगी.
संबंधित खबर
और खबरें