तेजस्वी के MLA को मिली जान से मारने की धमकी, बागेश्वर धाम पर बयान के बाद मचा बवाल

RJD MLA Threat: गोपालगंज में RJD विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. वायरल वीडियो में आरोपी विकास सिंह ने विधायक के खिलाफ अपशब्द कहे और उनके बयान पर नाराजगी जताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है.

By Anshuman Parashar | March 3, 2025 6:53 PM

RJD MLA Threat: बिहार के गोपालगंज जिले में RJD के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. यह धमकी एक वायरल वीडियो के जरिए दी गई, जिसमें आरोपी विकास सिंह ने विधायक के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

वीडियो में आरोपी ने कहा कि वह बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर दिए गए विधायक के बयान से नाराज है. विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने हाल ही में बयान दिया था कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं, जिसके बाद यह विवाद सामने आया.

थाने में दी गई शिकायत, SIT का हुआ गठन

विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी विकास सिंह, जो कि गोपालगंज जिले के बखरी गांव का निवासी है, फिलहाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है और आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. पुलिस ने विकास सिंह के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह वहां नहीं मिला.

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बढ़ रहा विरोध

बिहार में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन कार्यक्रम 13 से 17 मई तक आयोजित होने वाला है, जिसे लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है. RJD के कई नेता इस कार्यक्रम का खुलकर विरोध कर रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने हाल ही में बयान दिया था कि यदि धीरेंद्र शास्त्री हिंदू-मुसलमानों के बीच वैमनस्य फैलाने के मकसद से आएंगे, तो उनका कड़ा विरोध किया जाएगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर अलर्ट हो गया है. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए SIT का गठन किया गया है और हर संभव कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version